किस धर्म में गिद्धों के हवाले किया जाता है शव?

दुनियाभर में कई अलग-अलग समुदाय के लोग रहते हैं

अंतिम संस्कार को लेकर हर समुदाय की अपनी अलग परंपरा और रीति-रिवाज होते हैं

कई लोग शवों को दफनाते हैं तो कोई उन्हें जलाकर अंतिम संस्कार करते हैं

एक ऐसी परंपरा भी है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं

एक धर्म में लोग अपने सदस्यों के शवों को गिद्धों के लिए छोड़ देते हैं

उसके बाद गिद्ध शवों को खा जाते हैं

पारसी धर्म में यह प्रथा काफी पहले से चली आ रही है

इसमें अपने परिजनों के शव को एक जगह पर छोड़ दिया जाता है

इसे टावर ऑफ साइलेंस कहा जाता है, इस प्रथा को दखमा कहते हैं