क्या है भारत का समुद्रयान मिशन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @isro.dos

समुद्रयान मिशन इसरो का महासागर मिशन है जो समुद्र के संसाधनों का अध्ययन करेगा

Image Source: @isro

इस मिशन के लिए पनडुब्बी चेन्नई के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन में तैयार हो रही है

Image Source: @MoesNiot

यह पनडुब्बी वैज्ञानिक सेंसरों और उपकरणों से भरपूर होगी

Image Source: @indiannavy

इसकी परिचालन क्षमता 12 घंटे होगी, जिसे आपातकालीन स्थिति में 96 घंटे तक बढ़ा सकते है

Image Source: @indiannavy

समुद्रयान मिशन के जरिए 3 इंसानों को हिंद महासागर में समुद्र तल पर अंदर भेजा जायेगा

Image Source: @indiannavy

इस मिशन में पनडुब्बी समुद्र में 6000 मीटर की गहराई यानी लगभग 6 किलोमीटर तक जायेगी

Image Source: @indiannavy

पूर्व अर्थ साइंस मिनिस्टर किरेन रिजिजू के अनुसार इस मिशन को 2025 के अंत तक लाॅच किया जायेगा

Image Source: @indiannavy

समुद्रयान मिशन की शुरुआत 2021 में हुई थी

Image Source: @isro

भारत से पहले अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और जापान ने समुद्र में ऐसे मिशनों का सफल परीक्षण किया है

Image Source: @isro