न्यू ईयर की रात अंगूर क्यों ऑर्डर करते रहे लोग?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

जोमैटो के ब्लिंकिट और स्विगी के इंस्टामार्ट ने नए साल की रात के आंकड़े जारी किए

Image Source: pexels

उन्होंने आंकड़े जारी कर बताया कि 31 दिसंबर की रात भारतीयों ने क्या-क्या चीजें ऑर्डर कीं

Image Source: pexels

ब्लिंकिट ने 31 दिसंबर को आम दिनों की तुलना में 7 गुना ज्यादा अंगूर डिलीवर किए

Image Source: pexels

वहीं स्विगी इंस्टामार्ट ने भी बताया कि न्यू ईयर की रात उसके प्लेटफॉर्म पर अंगूर सबसे ज्यादा सर्च किए गए

Image Source: pexels

यह दिन भर में प्लेटफ़ॉर्म पर सबसे ज़्यादा ऑर्डर किए जाने वाले आइटम में से एक बन गया

Image Source: pexels

ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि लोग न्यू ईयर की रात अंगूर क्यों ऑर्डर करते रहे

Image Source: pexels

स्पेन के लोग नया साल पर रात को खासतौर पर 12 अंगूर लेकर बैठते हैं और न्यू ईअर बेल्स के साथ इन्हें खाकर खत्म करते हैं

Image Source: pexels

इस परंपरा की शुरुआत साल 1909 से हुई इसे “Vas de la suerte” या “grapes of luck” कहा जाता है

Image Source: pexels

सौभाग्य के 12 अंगूरों को हर एक महीने के लिए प्रतीक के तौर पर खाया जाता है

Image Source: pexels

ये परंपरा इतनी मशहूर हो चुकी है कि भारत में भी लोगों ने इसे पूरा किया

Image Source: pexels