न्यू ईयर की रात अंगूर क्यों ऑर्डर करते रहे लोग? जोमैटो के ब्लिंकिट और स्विगी के इंस्टामार्ट ने नए साल की रात के आंकड़े जारी किए उन्होंने आंकड़े जारी कर बताया कि 31 दिसंबर की रात भारतीयों ने क्या-क्या चीजें ऑर्डर कीं ब्लिंकिट ने 31 दिसंबर को आम दिनों की तुलना में 7 गुना ज्यादा अंगूर डिलीवर किए वहीं स्विगी इंस्टामार्ट ने भी बताया कि न्यू ईयर की रात उसके प्लेटफॉर्म पर अंगूर सबसे ज्यादा सर्च किए गए यह दिन भर में प्लेटफ़ॉर्म पर सबसे ज़्यादा ऑर्डर किए जाने वाले आइटम में से एक बन गया ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि लोग न्यू ईयर की रात अंगूर क्यों ऑर्डर करते रहे स्पेन के लोग नया साल पर रात को खासतौर पर 12 अंगूर लेकर बैठते हैं और न्यू ईअर बेल्स के साथ इन्हें खाकर खत्म करते हैं इस परंपरा की शुरुआत साल 1909 से हुई इसे “Vas de la suerte” या “grapes of luck” कहा जाता है सौभाग्य के 12 अंगूरों को हर एक महीने के लिए प्रतीक के तौर पर खाया जाता है ये परंपरा इतनी मशहूर हो चुकी है कि भारत में भी लोगों ने इसे पूरा किया