भारत के किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा गांव? भारत को गांवों का देश कहा जाता है हमारे देश की अर्थव्यवस्था और तरक्की में गांवों का बहुत बड़ा योगदान है लोकल गवर्नमेंट डायरेक्टरी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा गांव हैं उत्तर प्रदेश में 75 जिले और 1,10,274 गांव हैं, जो अन्य राज्यों में सबसे ज्यादा हैं उत्तर प्रदेश में मौजूद गहमर गांव एशिया का सबसे बड़ा गांव भी है यह क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में है यहां की जनसंख्या तकरीबन 1 लाख 20 हजार से ज्यादा है वहीं, उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा गांव जौनपुर जिले का माधोपट्टी गांव है सिर्फ 75 घरों वाले इस गांव की पहचान आईएएस के लिए चयनित चार भाई-बहन हैं