ये है भारत का सबसे बड़ा युद्धपोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के नेवी डॉकयार्ड में नौसेना के 3 अग्रणी युद्धपोत देश को समर्पित करेंगे ये तीनों युद्धपोत INS सूरत, INS नीलगिरी और INS वाघशीर है इन युद्धपोत के नौसेना में शामिल होने से देश का रक्षा क्षेत्र और मजबूत होगा ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि भारत का सबसे बड़ा युद्धपोत कौन सा है INS विक्रांत भारत के समुद्री इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा युद्धपोत है यह देश का पहला विमानवाहक पोत है जिसे भारत में डिजाइन और बनाया गया है नौसेना के अनुसार INS विक्रांत का वजन लगभग 45,000 टन है INS को लगभग 20,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है वहीं INS विक्रांत का नाम भारत के पहले विमानवाहक पोत से लिया गया है, जिसने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी