इन देशों में कर ही नहीं सकते दूसरे धर्म में शादी

दुनिया के कई देश हैं, जो सिविल मैरिज के प्रावधान नहीं रखते हैं

सिविल मैरिज सेक्युलर होती है यानी इसमें अलग-अलग धर्मों के लोग शादी कर सकते हैं

लेकिन इस तरह की शादी करीब दो दर्जन देशों में मान्य नहीं है

आइए इन देशों के बारे में जानते हैं जहां दूसरे धर्म में शादी नहीं कर सकते हैं

इंडोनेशिया ऐसे दो दर्जन देशों में शुमार है, जहां सिविल मैरिज की इजाज़त नहीं है

ज्यादातर अरब और मध्य पूर्व के देश इस लिस्ट में शामिल हैं

लेबनान और सीरिया में तो बाहर हुए अंतर्धार्मिक विवाह को भी मान्य नहीं किया जाता है

इनके अलावा, मलेशिया में सिर्फ गैर मुस्लिमों के लिए सिविल मैरिज का प्रावधान है

वहीं, कुछ देशों में अलग धर्म में शादी को लेकर रास्ते आसान नहीं हैं