किस उम्र के लोगों को मिलती है पर्वत पर चढ़ने की इजाजत?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

पर्वतारोहण के लिए उम्र की सीमा विभिन्न देशों और पर्वतारोहण संगठनों के नियमों पर निर्भर करती है

Image Source: PEXELS

आमतौर पर, पर्वतारोहण के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होती है

Image Source: PEXELS

लेकिन कुछ स्थानों पर 16 वर्ष के युवाओं को भी अनुमति दी जाती है यदि वे अनुभवी गाइड के साथ हों

Image Source: PEXELS

कुछ पर्वतारोहण संगठनों और अभियानों में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम होते हैं

Image Source: PEXELS

जिनमें 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को प्रशिक्षित गाइड के साथ पर्वतारोहण की अनुमति दी जाती है

Image Source: PEXELS

उच्च पर्वतारोहण अभियानों, जैसे कि माउंट एवरेस्ट, के लिए उम्र की सीमा अधिक सख्त होती है

Image Source: PEXELS

ऐसे में आमतौर पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ही अनुमति दी जाती है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा, पर्वतारोहण के लिए शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य की भी जांच की जाती है

Image Source: PEXELS

ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि व्यक्ति इस चुनौतीपूर्ण गतिविधि के लिए तैयार है

Image Source: PEXELS