30 दिन में कितनी बार डाउन हुई IRCTC की वेबसाइट? ट्रेन टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट एक बार फिर डाउन हो गई है जिससे लोगों को तत्काल टिकट बुक करने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है वहीं यह पहली बार नहीं है जब IRCTC की वेबसाइट डाउन हुई है पिछले तीस दिनों में IRCTC की वेबसाइट कई बार डाउन हुई है इससे पहले नए साल के पहले ही दिन IRCTC की वेबसाइट डाउन हो गई थी इसे लेकर लोगों ने X पर जाकर रेलवे से शिकायत की और जमकर भड़ास निकाली थी वहीं पिछले साल दिसंबर में भी IRCTC की वेबसाइट का सर्वर 3 बार डाउन हुआ था दिसंबर में IRCTC की सर्विस 31 दिसंबर को डाउन रही थी वहीं इससे पहले 9 और 26 दिसंबर को भी IRCTC का ऐप और वेबसाइट कई घंटे ठप रही थी