क्या परमाणु बम से भी खतरनाक होता है कोई बम?

परमाणु बम सामूहिक विनाश का हथियार है

इसे महाविनाशकारी हथियार भी कहा जाता है

परमाणु एक्सपर्ट्स के मुताबिक हाइड्रोजन बम, परमाणु बम से ज्यादा खतरनाक होता है

हाइड्रोजन बम, परमाणु बम से 1,000 गुना अधिक शक्तिशाली हो सकता है

ऐसे में बता दें कि हाइड्रोजन बम, परमाणु बम का ही एक प्रकार है

परमाणु बम और हाइड्रोजन बम के बीच विस्फोट प्रक्रिया का मुख्य अंतर है

सबसे पहला हाइड्रोजन बम 1 नवंबर, 1952 को विस्फोट हुआ था

मार्शल द्वीप समूह के छोटे से द्वीप एनीवेटोक में यह विस्फोट किया गया था

हाल ही में नोर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम का टेस्ट किया है