क्या किसी देश में लगा है बीफ पर बैन? भारत के कई राज्यों में बीफ पर बैन लगा हुआ है लेकिन भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां लोग बहुत चाव से बीफ खाते हैं नेशनल सैम्पल सर्वे की 2011-12 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में आठ करोड़ से ज्यादा लोग बीफ खाते हैं भारत के असम में पहले मंदिर या किसी धार्मिक स्थल के पांच किलोमीटर के दायरे में बीफ की बिक्री पर बैन था लेकिन हाल ही में असम के राज्य सरकार ने वहां बीफ पर पूरी तरीके से बैन लगा दिया है अब असम में किसी भी रेस्टोरेंट, होटल, सार्वजनिक स्थल या समारोह में बीफ नहीं परोसा जाएगा ऐसे में आइये अब जानते हैं कि और किन देशों में बीफ पर बैन लगा है श्रीलंका में 2020 में बीफ पर बैन लगा दिया गया था कुछ और देश भी हैं, जहां आंशिक तौर पर बीफ बैन किया गया है