क्या बैंक चेक पर पीछे साइन करना होता है जरूरी? बैंक चेक पर पीछे साइन करना जरूरी होता है लेकिन इसमें बियरर्स चेक पर साइन करना जरूरी होता है ऑर्डर चेक पर नहीं बियरर्स चेक में किसी व्यक्ति का नाम नहीं होता इसे बैंक में जाकर जमा कराया जाता है ऐसे में अगर चेक चोरी हो जाए तो बैंक पर कोई जिम्मेदारी नहीं होती है इसलिए बैंक बियरर्स चेक पर साइन करवाता है इससे यह तय होता है कि चेक के जरिए किया जाने वाला ट्रांजेक्शन आपकी सहमति से हुआ है कई बार चेक पर किये गए साइन को वेरीफाई करने के लिए भी बैंक चेक के पीछे साइन करवाते हैं यह तभी जरूरी होता है जब कोई तीसरा व्यक्ति बियरर्स चेक लेकर बैंक के पास जाता है