क्या होता है भूकंप बम? हाल ही में इजरायल ने सीरिया पर भूकंप बम गिराया है इजराइल ने सीरिया के टार्टस शहर में यह बड़ा हमला किया है जिससे पूरे इलाके में भूकंप जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट के अनुसार इजरायल ने सीरिया के हथियार और विस्फोटकों के गोदाम को निशाना बनाया था ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि भूकंप बम क्या होता है भूकंप बम एक विशेष प्रकार का बम होता है जिसे भूमिगत विस्फोट के माध्यम से भूकंप जैसी स्थिति उत्पन्न करने के लिए डिजाइन किया गया है इस बम का उद्देश्य दुश्मन के भूमिगत ठिकानों जैसे सुरंगों और बंकरों को नष्ट करना होता है इससे पहले भूकंप बम का उपयोग दूसरे विश्व युद्ध के दौरान भी किया गया था