क्या पैन 2.0 के बिना फाइल नहीं होगा ITR? पैन कार्ड एक सरकारी डॉक्यूमेंट होता है जो कि आम आदमी के लिए आइडेंटिटी के तौर पर काम करता है हाल ही में सरकार ने पैन कार्ड को पैन 2.0 में अपडेट किया है वहीं पैन कार्ड के बिना आप कई सरकारी सुविधाओं से भी वंचित किए जाते हैं ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पैन 2.0 के बिना ITR फाइल होगा या नहीं अगर आपके पास पैन 2.0 नहीं है तो भी आप ITR फाइल कर सकते हैं मौजूदा पैन कार्ड धारकों को ITR फाइल के लिए तुरंत PAN 2.0 पर स्विच करने की आवश्यकता नहीं है वर्तमान पुराना पैन कार्ड वैध है और ITR फाइल करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है इसके अलावा PAN 2.0 को लेकर सरकार का उद्देश्य डेटा सुरक्षा को बढ़ावा देना है