CNG के सिलेंडर में कब होता है ब्लास्ट? राजस्थान के जयपुर जिले में गैस टैंकर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई यह मामला भांकरोटा में पेट्रोल पंप के पास हुआ और इसमें अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है इस हादसे मे 10 से 12 सीएनजी की गाड़िया जल चुकी हैं चलिए आज हम आपको बताते हैं कि CNG के सिलेंडर में कब होता है ब्लास्ट? पिछले कुछ सालों में देश के अंदर सीएनजी की डिमांड काफी बढ़ी है लेकिन अगर इसका सही से ख्याल न किया जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है सीएनजी सिलेंडर को चेक करने के लिए इसको उल्टा करके इसका केमिकल निकाला जाता है अगर इसमें से ब्लैक कलर का केमिकल निकल रहा है तो इसका मतलब यह चलता फिरता बम है अगर लीकेज होता है तो यह जल्दी हवा में फैल जाता है और ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है