प्लेन में यह सीट होती है सबसे ज्यादा सेफ! अजरबैजान एयरलाइंस की यात्री विमान कजाकिस्तान में क्रैश हो गई है इस हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई है और 25 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस विमान में कुल 67 लोग सवार थे चलिए आज हम आपको बताते हैं कि प्लेन में यह सीट होती है सबसे ज्यादा सेफ अगर हम सामान्य देखें कि कौन सी सीट सेफ है तो यह हादसे पर निर्भर करता है प्लेन का आखिरी हिस्सा सबसे सेफ माना गया है, वहीं आगे वाला हिस्सा सबसे कम सेफ इसके अलावा जो लोग मिडिल में बैठते हैं उनके भी बचने की संभावना ज्यादा होती है किसी भी आपातकाल से बचने के लिए प्लेन को काफी मजबूत बनाया जाता है किसी भी हादसे से बचने के लिए प्लेन में बैठते समय सुरक्षा कार्ड पढ़ना चाहिए