लोगों के मुंह आपने सुना होगा कि मैंने शेरनी की दूध पिया है

तो क्या इंसान सही में शेरनी का दूध पी सकता है

वैज्ञानिक शेरनी के दूध से मजबूत होने की बात नहीं मानते हैं

उनका कहना है इसका दूध दूसरे जंगली जानवरों की तरह ही होता है

शेरनी या जंगली जानवर का दूध बिना गर्म करें पीना खतरनाक हो सकता है

शेरनी जंगली जानवर इसका दूध इंसान के पीने लायक नहीं होता है

शेरनी के दूध में वसा या फैट की मात्रा बहुत कम होती है

शेरनी के दूध में पामिटिक, स्टीयरिक, मोनो अनसैचुरेटेड आदि होती है

शेरनी का दूध शरीर के अंदर काफी गर्मी बढ़ाता है

इसकी एक या दो चम्मच ही पी जा सकती है, ज्यादा पीना खतरनाक हो सकता है