समुद्री पक्षियों को तेज उड़ने के लिए जाना जाता है

कटिबंधीय क्षेत्रों में इन पक्षियों की उड़ानें तेज होती हैं

जब समुद्र में तूफान आता है

तो ये पक्षी तूफान से बचते नजर आते हैं

वैज्ञानिकों ने पक्षियों की इस तकनीक पर स्टडी की है

स्टडी से पता चला कि ये पक्षी दूसरे की पक्षियों की तुलना में तेज उड़ते हैं

आमतौर पर अल्बेट्रॉस इसी तरह अपना बचाव करते हैं

कई बार ये पक्षी खुद का बचाव करते हुए 12 घंटे भी उड़ते हैं

अपनी उड़ने की क्षमता से ये पक्षी अपना बचाव करते हैं

ये पक्षी समुद्र का लंबा सफर तर करके अपना शिकार करते हैं