बाजार में खाने-पीने की नकली चीजें खूब बिकती है

इसमें फल और सब्जियां भी शामिल है, जैसे की आम

जानिए कैसे बनते हैं नकली आम

नकली आम को कैल्शियम कार्बाइड से बनाया जाता है

कैल्शियम कार्बाइड को चूना पत्थर भी कहा जाता है

ये एक ऐसा रासायनिक पदार्थ है जो फलों को जल्दी पका देता है

इस पदार्थ को तेजी से फलों को पकाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है

फिलहाल इसका उपयोग सबसे ज्यादा आम को पकाने के लिए किया जा रहा है

इस तरह से किसी भी चीज को पकाना गैरकानूनी होता है

ऐसे आम खाने से  अल्सर, अनिद्रा, दिमाग की दिक्कतें हो सकती हैं