खाना खाने के लिए चम्मच का इस्तेमाल किया जाता है

चम्मच को देखकर लगता है कि इसका इस्तेमाल पहले से ही किया जा रहा हो

इतिहास खंगालने के बाद चम्मच को लेकर कई दिलचस्प बातें सामने आई

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है चम्मच का आविष्कार कैसे और कब हुआ

पहला चम्मच 1,000 ईसा पूर्व में बनी थी

उस समय में चम्मच को सजावट या धार्मिक उपयोग के ल‍िए इस्तेमाल किया जाता था

प्राचीन मिस्रवासी सबसे पहले लकड़ी, चकमक पत्थर और हाथी दांत से बनी चम्मचों का इस्तेमाल करते थे

इन चम्मचों का डिजाइन काफी खास होता था

ग्रीक और रोमन साम्राज्यों के समय में चम्मच को चांदी से तैयार किया जाने लगा

महंगी धातुओं से बने होने का कारण चम्मच का इस्तेमाल अमीर लोग ही करते थे.