सांप की आंखों सांप की जहरीले होने को पहचाना जा सकता है

विषैले सांपों की पुतलियां अक्सर कटी हुई या अंडाकार होती हैं

गैर विषैले सांपों की पुतलियां आमतौर पर गोल होती हैं

हालांकि, इस बात का कोई पुख्ता आधार नहीं है

मूंगा सांप की पुतलियां गोल होती है

गैर विषैले सांपों का सिर गोल होता है

विषैले सांपों का सिर ज्यादातर त्रिकोणीय होता है

सांप के व्यवहार से भी जहरीले सांपों को पहचाना जा सकता है

हालांकि सिर्फ सांप के एक्‍सपर्ट ही इनमें फर्क कर सकते हैं

विषैले सांप किसी के करीब आते हैं तो फुफकार मारते हैं