कभी-कभी ऐसा आभास होता है की कोई हमें घूर रहा है लेकिन जब हम देखते है तो उस तरफ कोई नहीं होता कई बार अनजान लोगों की नजर भी आप पर टिक जाती है इसे गेज डिटेक्शन कहा जाता है ये नवजात बच्चों में भी देखने को मिलता है आंखों का घूमना एक मानवीय प्रोसेस होता है हमारा ब्रेन लगातार हमेशा खतरों का संकेत देता रहता है गेज डिटेक्शन भी उसी का हिस्सा होता है स्टडीज में इसे लेकर अलग-अलग तर्क रहे हैं किसी के बॉडी मूवमेंट से भी यह महसूस होता है