दुनिया में सभी लोगों की मौत एक दिन जरूर होनी है

मौत होने के बाद सभी इंसानों का शरीर एक जैसी प्रक्रिया देता है

आइए जानते हैं मौत से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में

दुनिया में हर दिन लगभग 1 लाख 53 हज़ार लोगों की मौत होती है

इंसान के मरने के बाद इंसान का दिमाग 20 सेकंड तक चलता है

मरने के 20 सेकंड बाद दिमाग काम करना बंद कर देता है

इंसान के मरने के बाद इंसान की उंगलियां सूखने और अकड़ने लगती है

मरने के बाद इंसान के सभी सेंसेज भी काम करना बंद कर देते हैं

लेकिन कान और सुनने की क्षमता सबसे बाद में जाती है

कुछ लोगों के शरीर से मरने के बाद शरीर से वैक्स जैसी चीज निकलती है.