शर्त लगा लो, 90% लोग नहीं जानते होंगे AMBALA का पूरा नाम हरियाणा का अंबाला शहर अपने आप में इतिहास को समेटे हुए है देशभर में उपयोग होने वाले 40 प्रतिशत वैज्ञानिक उपकरणों को यहीं बनाया जाता है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि AMBALA का पूरा नाम क्या है अंबाला का पूरा नाम आर्मी मेंटेनेंस बेस एंड लोजिस्टिक्स एरिया है अंबाला में अंबाला शहर, अंबाला कैंट, बरारा और नारायणगढ़ चार उप मंडल हैं अंबाला साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स के लिए एक बड़ा उत्पादन और निर्यात केंद्र है अंबाला एयरफोर्स स्टेशन भारतीय वायुसेना का प्रमुख बेस है अंबाला एयरबेस की भूमिका पाकिस्तान के साथ युद्ध में काफी अहम रही है माना जाता है कि अंबाला का नाम अंबा देवी के नाम पर पड़ा है