बात कोई भी हो सहमति देने के लिए लोग एक शब्द का इस्तेमाल करते है ये शब्द है OK, जिसका प्रयोग हर दिन होता है ये शब्द दुनिया का सबसे ज्यादा बोले जाने वाला शब्द है क्या आपको इसकी फुलफॉर्म पता है OK की फुलफार्म Olla Kolla बताई जाती है यह एक ग्रीक शब्द है जिसका मतलब All Correct होता है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 1839 में इस शब्द का प्रयोग शुरू हुआ लेखकों ने जानबूझकर इस शब्द को संक्षिप्त कर दिया था जैसे की आज LOL, RIP का यूज होता है उसी तरह से Olla Kolla को OK कर दिया गया