आज लोकसभा 2024 के नतीजे आ रहे हैं

आज देशभर में नतीजों को लेकर उत्साह देखा जा रहा है

आज हम आपको ईवीएम से जुड़ी खास जानकारी देंगे

क्या आपको पता एक ईवीएम में कितने वोट डाले जा सकते हैं

एक ईवीएम मशीन में करीब 2000 वोट डाले जा सकते हैं

इतने वोट डलने पर मशीन में बीप  होता है

जिसके जरिए पता चलता है कि इसमें सारे वोट पड़ चुके

अब इस मशीन को बदलना होगा

वोटिंग से पहले भी ईवीएम को चेक करके नेटवर्क से जोड़ा जाता है

इस तरह एक ईवीएम की वोटिंग क्षमता होती है