प्लेन में पायलट के लिए हेडफोन लगाना जरूरी होता है

क्योंकि उन्हें लगातार एयर ट्रैफिक कंट्रोल के संपर्क में रहना पड़ता है

एयर ट्रैफिक कंट्रोल ही उन्हें प्लेन को उड़ाने के दिशा निर्देश देता है

इन दिशा निर्देश के अनुसार ही पायलट प्लेन को उड़ाता है

बिना कंट्रोल के निर्देश के प्लेन को सुरक्षित नहीं उठाया जा सकता है

न ही बिना एयर ट्रेफिक कंट्रोल लैंड किया जा सकता है

पायटल इमरजेंसी में इस हेडफोन की मदद से सूचना देता है

हेलीकॉप्टर बहुत आवाज करता है

इस वजह से इसमें पायलट और यात्री सभी हेडफोन लगाते हैं

आपने देखा भी होगा कि हेलीकॉप्टर में सभी लोग हेडफोन लगाते हैं