लंबी उम्र रखने के लिए कुए गोल बनाए जाते हैं

कुएं को चौकोर या त्रिकोण जैसे आकार में भी बनाया जा सकता है

लेकिन ऐसा करने में उसकी उम्र ज्यादा नहीं होगी

आइए अब इसके वैज्ञानिक कारण पर बात करते हैं

कुएं में बहुत सारा पानी रहता है

कुएं में जितने कोने होंगे उतना ही उन कोनों पर पानी का दबाव पड़ेगा

जिससे उनमें जल्द ही दरारें पड़ने लगेंगी और कम समय में ही धंसने लगेगा

जबकि, गोलाकार कुओं में यह समस्या नहीं होती है

इसके गोल होने के कारण पानी का प्रेशर पूरे कुएं पर एक समान रहता है

इसलिए ये कुएं सदियों तक ऐसे ही बरकरार रहते हैं