कुंभ में कितने अखाड़े आते हैं? कुंभ मेला भारत के सबसे बड़े मेलों में शामिल है इस बार कुंभ का मेला 13 जनवरी से 25 फरवरी तक है इस महाकुंभ में भारत के अलग-अलग राज्यों से साधु-संत देखने को मिलेंगे साधु-संत यहां त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए पंहुचते हैं कुंभ के मेले में अखाड़े का मतलब साधु संत से ही होता है इन अखाड़ों का अपनी संस्कृति और इतिहास से ताल्लुक है आइए आपको बताते हैं कुंभ में कितने अखाड़े आते हैं भारत में कुल 13 अखाड़े हैं, जो कि उदासीन, शैव और वैष्णव पंथ के हैं इसमें 7 शैव, 3 वैष्णव और 3 उदासीन पंथ के अखाड़े हैं