कुवैत का वीजा कितने रुपये में मिल जाता है?

पीएम मोदी एक बार फिर विदेश दौरे पर जा रहे हैं

इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कुवैत जा रहें है जो दो दिन 21, 22 दिसंबर का होगा

सबसे बड़ी बात ये है कि 43 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा होगा

ऐसे में आइये अब जानते हैं कि कुवैत का वीजा कितने रुपये में मिलता है और इससे जुड़ी कुछ बातें

भारतीयों के लिए कुवैत वीजा की चार कैटेगरी उपलब्ध है

इसमें कुवैत पर्यटक वीजा, कुवैत विजिट वीजा, कुवैत ट्रांजिट वीजा और कुवैत वर्क वीजा शामिल है

कुवैत विजिट वीजा- एकल-प्रवेश के लिए कुवैत यात्रा वीजा की कीमत लगभग 4 KD है

जबकि बहु-प्रवेश यात्रा वीजा की कीमत लगभग 12 KD है और ट्रांजिट वीजा का शुल्क लगभग 3 KD है

ऐसे में पर्यटक वीजा का शुल्क लगभग 30 KD और कार्य वीजा का शुल्क लगभग 50 KD है