ये है दुनिया का सबसे बड़ा फूल, इतना है वजन फूल ज्यादातर सभी के फेवरेट होते हैं दुनिया में कई तरह के फूल हैं जो कि अपने रंग और खुशबू से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा फूल कौन सा है और उसका वजन कितना होता है दुनिया का सबसे बड़ा फूल रैफलेसिया है रैफलेसिया फूल का वजन सात किलो से ज्यादा होता है साथ ही इसका कुल व्यास (डायमीटर) तीन फीट से ज्यादा होता है इसी वजह से इसे दुनिया का सबसे बड़ा फूल माना जाता है यह फूल इंडोनेशिया के सुमात्रा में पाया जाता है इस फूल का रंग लाल होता है और साथ ही इस फूल पर सफेद रंग के धब्बे भी बने होते हैं