इस देश में दोबारा जिंदा हुई 1700 साल पुरानी रानी आपने लोगों के फिर से जिंदा होने की खूब कहानियां सुनी होंगी लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि किस देश में दोबारा जिंदा हुई 1700 साल पुरानी रानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना पेरु की है मरने के करीब 1700 साल बाद वैज्ञानिकों ने कमाल का काम किया है वैज्ञानिकों ने थ्री डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की मदद से फिर से उसका एक चेहरा तैयार किया है साल 2006 में वैज्ञानिकों को चिकामा घाटी में एक ममी के अवशेष मिले थे DW की एक रिपोर्ट के अनुसार यह अनुमान लगाया गया है कि यह पेरु की पहली महिला शासक थी ममी मिलने से पहले यह कहा जाता था कि पेरु पर सिर्फ पुरुष ही शासन करते थे इस ममी से चेहरा बनाने के लिए वैज्ञानिकों को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ी