ये है दुनिया का सबसे आलसी जानवर दुनिया में सिर्फ इंसान ही आलसी नहीं है कई ऐसे जंगली जानवर हैं, जो इंसानों से भी ज्यादा आलसी हैं आइए जानते हैं कि दुनिया का सबसे आलसी जानवर कौन-सा है दुनिया का सबसे आलसी जानवर स्लोथ को कहते हैं यह अपनी जिंदगी का ज्यादातर हिस्सा पेड़ पड़ उल्टा लटककर गुजार देते हैं स्लोथ जिस पेड़ पर एक बार चढ़ जाते हैं, उसी पर चिपके हुए मिलते हैं स्लोथ का पाचन तंत्र, उसके जीवन की तरह बहुत स्लो है इसके अलावा स्लोथ को एक पत्ती पचाने में महीने भर का समय लग जाता है स्लॉथ दक्षिण और मध्य अमेरिका में पाया जाने वाला शाकाहारी स्तनधारी प्राणी है