गर्मी के मौसम में पंखा सभी लोगों की जरूरत है

आमतौर पर लोग अपने घरों में टेबल फैन या फिर सीलिंग फैन का इस्तेमाल करते हैं

आपने कभी गौर किया है कि टेबल फैन की ब्लेड्स हमेशा दाईं तरफ घूमती हैं

छत वाले फैन की ब्लेड्स हमेशा बाईं तरफ घूमती हैं

क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है

बता दें कि पंखे को घूमने के लिए एक मोटर की जरूरत होती है

इस मोटर में दो पार्ट्स होते हैं एक तो मोटर खुद और दूसरा इसका कवच

ऐसे में सीलिंग फैन का कवच हरदम स्थिर रहता है

जबकि मोटर हमेशा बाईं दिशा में घूमती है

पंखे की ब्लेड्स मोटर से जुड़ी रहती हैं इसलिए पंखा बाईं ओर से घूमता हुआ नजर आता है