किन मामलों में हुई थी राहुल गांधी को सजा? संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है ऐसे में शुक्रवार को संसद परिसर में बीजेपी और इंडिया गठबंधन के सांसदों में धक्का मुक्की हुई इस मामले में राहुल गांधी पर 6 धाराओं में एफआईआर हुई है ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि राहुल गांधी किन मामलों में सजा मिली है राहुल पर 2014 से अब तक 20 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं साल 2019 में राहुल पर सबसे ज्यादा 5 मुकदमे दर्ज किए गए थे मामला मोदी सरनेम से जुड़ा था जिसमें राहुल ने एक रैली में सवाल उठाते हुए कहा था कि सारे मोदी सरनेम के लोग ही चोर क्यों हैं इसके बाद राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मानहानि का दोषी करार देते हुए 2 साल की कैद की सजा सुनाई थी उन पर 15 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया था, हालांकि कोर्ट से उन्हें जमानत भी मिल गई थी