दुनिया में लाखों प्रजाति के जानवर पाए जाते हैं

सभी जानवरों की अपनी-अपनी विशेषता भी होती है

आइए जानते हैं कौन से जानवर को होते है दो जीभ ?

दो जीभ वाले जानवर का नाम लीमर है

ये जानवर मुख्यत अफ्रीकी देशों में पाया जाता है 

ये बंदर की तरह दिखता है 

यह दुनिया का अकेला जानवर है ,जिसके पास दो जीभ होती है

ये जानवरों की तुलना में काफी ज्यादा बुद्धिमान भी होते हैं

लीमर की दूसरी जीभ को सब्लिंगुआ या अंडर-जीभ भी कहा जाता है

इसकी औसतन आयु लगभग 20 वर्ष होती है.