लाइसेंस वाली पिस्टल से कब चला सकते हैं गोली? भारत में लाइसेंस वाली पिस्टल सेल्फ डिफेंस के लिए दी जाती है इसके लिए कड़े कानूनी रूल और प्रोसेस है IPC की धारा 96 के तहत सेल्फ डिफेंस को मान्यता दी गई है इसमें बताया गया है, कि आप अपनी या दूसरों की रक्षा के लिए गोली चला सकते हैं हालांकि सेल्फ डिफेंस में पिस्टल का इस्तेमाल करना भी सही होना चाहिए अगर शरीर पर हमला हो, लेकिन जान को खतरा नहीं है, तो गोली चलाना गलत होगा अगर किसी हमले में जान को खतरा है, जैसे बंदूक से हमला हो, तब गोली चलाना सही होगा ऐसे में पुलिस जांच में यह पता चलता है, कि पिस्टल का इस्तेमाल सही है या नहीं घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित करना और सलाह लेना जरूरी होता है