LPG गैस सिलेंडर के कारण आज के समय में खाना बनाना बहुत ही आसान हो गया है

अब पहले की तरह खाना बनाने के लिए घंटों चूल्हा फूंकने की जरूरत नहीं पड़ती है

जब भी मन करे सीधे गैस जलाकर मिनटों में खाना बनाकर तैयार कर लो

गैस सिलेंडर में भरी हुई गैस की मात्रा 14 किलो 200 ग्राम होनी चाहिए

खाली सिलेंडर का वजन 15 किलो से साढ़े 16 किलो तक होता है

हर सिलेंडर के ऊपर हिस्से पर वजन लिखा होता है

खाली सिलेंडर का वजन 16 किलो हुआ तो आपके भरे हुए सिलेंडर का वजन 30 किलो 200 ग्राम होगा

सिलेंडर में गैस को समय-समय पर भरवाना पड़ता है

कई बार ऐसे समय पर गैस खत्म हो जाती है जब इसे तुरंत भरा पाना संभव नहीं होता है

ऐसे में जिनके पास सिंगल गैस कनेक्शन है उन्हें बहुत परेशानी हो जाती है