दुनिया में रेल नेटवर्क के मामले में अमेरिका पहले नंबर है

वहीं भारत का स्थान चौथे नंबर पर है

क्या आप जानते हैं जापान में सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन कौन सी है

जापान में सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन मैग्लेव है

ये ट्रेन मैग्नेटिक लेविटेशन तकनीक पर आधारित है

इस ट्रेन की रफ्तार लगभग 600 किमी/घंटा है

इसकी नार्मल स्पीड 300 किमी प्रति घंटे की है

इसके पहले शंघाई मैग्लेव दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन थी

जिसकी स्पीड 430 किमी प्रति घंटे है

यह ट्रेन लोहे के पहियों से नहीं बल्कि मैग्नेटिक लेविटेशन से चलती है