UPSC छात्रों को नोट्स देते हैं कुंभ में आए ये बाबा, गजब का है तरीका बीते कल यानी 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है कुंभ में कई ऐसे बाबा आए हैं जिनके बारे में लोग जानकर काफी हैरान हो रहे हैं चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कौन से बाबा UPSC छात्रों को नोट्स देते हैं इनको पयहारी बाबा के नाम से जाना जाता है, यह 40 साल से चाय पीकर जिंदा हैं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये भक्तों को प्रसाद के रूप में चाय देते हैं इनके बारे में बताया जाता है कि ये UPSC छात्रों को वॉट्सऐप पर पढ़ाते हैं बाबा का असली नाम दिनेश स्वरूप ब्रहाचारी बताया जाता है बाबा दिनेश स्वरूप ब्रहाचारी सुबह 4 बजे उठकर UPSC छात्रों का नोट्स तैयार करते हैं ऐसा बताया जाता है कि इनके पढ़ाए कई शिष्य प्रशासनिक सेवा में पहुंच चुके हैं