दुनिया में सबसे पहले किसने बनाया था महाकुंभ वाला पांटून पुल? 12 साल बाद सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ का आयोजन कल यानी 13 जनवरी से संगम नगरी प्रयागराज में होने जा रहा है इस महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है प्रयागराज में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम उपाय भी किए जा रहे हैं साथ ही महाकुंभ मेले में कई पांटून पुल बनाए गए हैं ये पुल महाकुंभ मेले का अहम हिस्सा होते हैं और श्रद्धालुओं के लिए आवागमन को आसान बनाते हैं ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया में सबसे पहले किसने महाकुंभ वाला पांटून पुल बनाया था पांटून पुल को सबसे पहले 480 ईसा पूर्व में फारसी इंजीनियरों ने बनाया था यह तकनीक लगभग 2500 साल पुरानी है फारसी साम्राज्य इसका यूज अपने सैनिकों और सामान को नदी पार कराने के लिए करते थे