पाकिस्तान में किस वजह से है पॉल्यूशन? पाकिस्तान में भी पॉल्यूशन की समस्या काफी गंभीर है ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान में पॉल्यूशन किस वजह से है पाकिस्तान में पॉल्यूशन कई कारणों से होता है पाकिस्तान में सबसे ज्यादा पॉल्यूशन वाहनों से निकलने वाला धुएं, अपशिष्ट और फैक्ट्रियों से होता है वहीं बिजली बनाने के लिए कोयले का इस्तेमाल भी पाकिस्तान में एयर पॉल्यूशन का प्रमुख कारण है इसके अलावा घरों और उद्योगों से निकलने वाले कचरे से वाटर पॉल्यूशन सबसे ज्यादा होता है वहीं पाकिस्तान में लगभग 119 मिलियन लोग सिंधु घाटी में रहते हैं जहां पीने के पानी में आर्सेनिक का स्तर WHO की तय सीमा से ज्यादा है वहीं हर साल लगभग 31,000 आर्सेनिक से जुड़ी बीमारियों और मौतें होती है