मकर द्वार के अलावा संसद में कितने द्वार हैं? नई संसद भवन में कुल छह द्वार हैं चलिए जानते हैं कि मकर द्वार के अलावा संसद में कितने द्वार हैं इन सभी का नाम वास्तविक और पौराणिक प्राणियों के नाम पर रखा गया है गज द्वार पर हाथी की मूर्ति स्थापित की गई है, यह जीव बुद्धि,धन और स्मृति का प्रतिनिधित्तव करता है हम्सा द्वार पर हंस आत्म-बोध और ज्ञान का प्रतीक है गरुड़ द्वार पर गरुड़ की मूर्ति को स्थापित किया गया है मकर द्वार का नाम पौराणिक समुद्री जीव के नाम पर रखा गया है शार्दुला द्वार एक पौराणिक प्राणी है, जिसका शरीर शेर का लेकिन सिर घोड़ा, हाथी या तोते का होता अश्व द्वार- भारतीय संस्कृति और इतिहास में घोड़े को शक्ति, ताकत और साहस का प्रतीक माना जाता है