आप को फलों का राजा कहां जाता है

क्या आप जानते हैं किसे कहा जाता है फलों की रानी?

फलों की रानी मैंगोस्टीन है

ये फल मुख्यतः थाइलैंड, मलेशिया और सिंगापुर पाया जाता है

 मैंगोस्टीन थाईलैंड का राष्ट्रीय फल भी है

इस फल का वैज्ञानिक नाम गार्सीनिया मैंगोस्टाना है

 ब्रिटेन की रानी विक्टोरिया मैंगोस्टीन काफी पसंद था

मैंगोस्टीन में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है

ये कैंसर और हार्ट की बीमारी से भी बचाता है

मैंगोस्टीन फल सर्दी-जुकाम की समस्या भी दूर करती है.