मनमोहन सिंह पर किसने लिखी थी किताब, क्या-क्या हुए थे विवाद? देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह पर जाने-माने अर्थशास्त्री और पत्रकार संजय बारू ने किताब लिखी थी डॉ. मनमोहन सिंह पर लिखी गई किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर काफी विवाद भी हुआ था दरअसल, यह किताब 2014 के आम चुनावों से ठीक पहले प्रकाशित हुई थी ऐसे में इस किताब को पब्लिश करने की टाइमिंग और कंटेंट पर विवाद छिड़ गया था बता दें कि 2004 में संजय बारू को तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह का मीडिया सलाहकार बनाया गया था संजय बारू ने 2008 तक इस पद पर काम किया और पद से हटने के बाद उन्होंने यह किताब लिखी अहम बात यह है कि संजय बारू के पिता बीपीआर विठल और मनमोहन सिंह अच्छे दोस्त थे