भारत में कितने लोगों के पास है आधी आबादी से ज्यादा पैसा?

भारत की 1 प्रतिशत आबादी के पास देश की 40 प्रतिशत से ज़्यादा संपत्ति है

साल 2022-23 में इस आबादी की इनकम में हिस्सेदारी 22.6 प्रतिशत थी

ऐसे में दौलत में हिस्सेदारी 40.1 प्रतिशत हो गई थी

भारत के 92 मिलियन लोगों में से 1 प्रतिशत अमीरों के पास लगभग 54 मिलियन रुपये की संपत्ति है

इस समूह के 10,000 सबसे अमीर लोगों के पास औसतन 22.6 बिलियन रुपये की संपत्ति है

यह देश के औसत से 16,763 गुना ज्यादा है

साल 2000 के बाद से भारत में अमीरों की दौलत लगातार बढ़ रही है

इससे आर्थिक असमानता भी बढ़ी है

भारत की कुल संपत्ति 8,230 बिलियन डॉलर है