75 साल बाद नहीं होंगी शादियां, चौंकाने वाली रिपोर्ट

पिछले कुछ सालों में भारत के अंदर तलाक के मामले ज्यादा आने लगे हैं

एक समय में भारत तलाक जैसे मामलों में सबसे पीछे रहा करता था

लेकिन आज कल बढ़ते डेटिंग, लिव इन और हुकअप कल्चर से शादी के बंधन में दरार पड़ रही है

अगर यही कल्चर और ट्रेंड चलता रहा तो लोग शादियों से दूर रहेंगे

अब इसपर एक चौकाने वाला मामला सामने आया है

एक रिसर्च के अनुसार आने वाले 75 साल बाद लोग शादी ही नहीं करेंगे

साल 2100 तक शादी करने की परंपरा लगभग खत्म हो जाएगी

इस रिपोर्ट के अनुसार सामाजिक बदलाव और लैंगिक भूमिकाओं के चलते अब पारंपरिक शादी का कल्चर नहीं रहेगा

इसमें बताया गया है कि जिस तरह लिव इन के मामले बढ़ रहे हैं उससे शादी की जरूरत नहीं रहेगी.