माचिस का इस्तेमाल तो लगभग हर किसी ने किया होगा

इसे भारत में माचिस के नाम से ही जाना जाता है

सैंकड़ों सालों से माचिस को आग लगाने के लिए उपयोग किया जा रहा है

ये बहुत कम कीमत में मिलने वाली बहुत उपयोगी चीज है

क्या आप जानते हैं इसका हिंदी नाम क्या है

माचिस का हिंदी नाम दियासलई है

वहीं बिहार में लोग इसे सलाई के नाम से जानते हैं

पहले के जमाने में आग लगाने के लिए पत्थर का उपयोग होता था

जिसके बाद माचिस का इजात हुआ

माचिस की तीली बनाने के लिए अफ्रीकन ब्लैकवुड का उपयोग करते हैं