किस चीज से बनते हैं कुकर या फ्राई पैन के हैंडल? आप घर में कुकर या फ्राई पैन का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुकर या फ्राई पैन के हैंडल किससे बनते हैं कुकर और फ्राई पैन के हैंडल, थर्मोसेटिंग रेजिन से बने होते हैं थर्मोसेट रेजिन में अच्छी ईलेक्ट्रिकल विशेषताएं होती है इसलिए इनका इस्तेमाल स्विच और इलेक्ट्रिक लैंप के सॉकेट के लिए भी किया जाता था लेकिन इनकी खराब उत्पादकता के कारण इन्हें थर्मोप्लास्टिक रेजिन से बदल दिया गया थर्मोसेट कम्पाउंड, कुकर के हैंडल बनाने के लिए सबसे ज्यादा प्रचलित है इसकी वजह यह है कि इसमें बहुत ज्यादा ताप सहने की क्षमता होती है इससे इसे गेस के पास इस्तेमाल करना सुरक्षित रहता है