आसमान में उड़ता प्लेन सभी को पसंद आता है

क्या आपने कभी सोचा है कि यह कितनी स्पीड पर उड़ता है

भारत में हवाई जहाज की स्पीड 600 किमी प्रति घंटा होती है

वहीं दुनिया में अधिकतम गति लगभग 930 किमी प्रति घंटा होती है

खास बात ये है कि जैसे-जैसे विमान आकाश में ऊपर उड़ता है

वैसे-वैसे उस विमान का वजन बदलने लगता है

हवाई जहाज 40 हजार फीट या इससे ज्यादा ऊंचाई पर उड़ते हैं

हवाई जहाज जितना ऊपर जाता है उसकी गति भी बढ़ती जाती है

कानूनी रूप से दस हजार फीट या उससे ऊपर तेज गति से जाया जा सकता है

हवाई जहाज को कम ऊंचाई पर उडाने से पक्षियों के टकराने का खतरा होता है