अजय देवगन की बेटी नीसा के नाम का क्या है मतलब? अजय देवगन की बेटी नीसा अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं नीसा, इंटरनेट पर फेमस बॉलीवुड किड्स में से एक हैं नीसा, अक्सर अपने दोस्तों के साथ पार्टियों में जाती रहती हैं चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अजय देवगन की बेटी नीसा के नाम का क्या है मतलब? नीसा नाम का मतलब आपको अलग अलग जगह अलग मिलेगा कई जगह नीसा शब्द का मतलब नई शुरुआत बताया गया है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल नीसा पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं उन्होंने अपनी स्कूलिंग धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो सिंगापुर गईं और इस समय स्विट्जरलैंड में हैं